अब तक के सफलतम प्रधानमंत्री।


अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्रीजी रहे है। बहुत सरल और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। साथ ही एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ भी थें। 

एक व्यक्तित्व के रूप में और एक राजनीतिज्ञ के रूप में दोनों ही रूप में अभी तक के प्रधानमंत्री में सबसे ऊपर है, उनका रहन सहन आम आदमी के जैसा ही था जो दूसरे प्रधानमंत्री से अलग करता है उन्हें।

 पाकिस्तान से युद्ध के समय जो उन्होंने निर्णय लिए  वो उनकी देशक्ति और कुशल राजनीतिज्ञ होने का प्रमाण है। उनके लिए देश ही सर्वोपरि था। दूसरे नम्बर पे अटल बिहारी वाजपेयी रहे है।



No comments:

Post a Comment

PLEASE : Do not post spam link here.