लेग स्पिन और ऑफ़ स्पिन में क्या अंतर है?

लेग स्टंप: जब कोई दाये हाथ के गेंदबाज की गेंद दायें हाथ के बल्लेबाज के लिए उसके लेग स्टंप से ऑफ स्टंप की तरफ घूमती है तो उस गेंद को लेग स्पिन कहा जाता है।

ऑफ स्पिन : जब कोई दाये हाथ के गेंदबाज की गेंद दाये हाथ के बल्लेबाज के लिए ऑफ स्टंप से लेग स्टंप की तरफ घूमती है तो उस गेंद को ऑफ स्पिन गेंद बोली जाती है।

चाइना मैन बॉल: जब किसी बाये हाथ की गेंदबाज की गेंद दायें हाथ के बल्लेबाज के लिए उसके लेग स्टंप से ऑफ स्टंप की तरफ घूमती है तो उस गेंदबाज को चाइना मैन गेंदबाज बोलै जाता है। 

No comments:

Post a Comment

PLEASE : Do not post spam link here.