क्या विपक्ष को खत्म कर देना चाहिये।


Indian politics

सवाल: क्या विपक्ष को खत्म कर देना चाहिये।

बिल्कुल नहीं। ऐसा कहा जाता है कि विपक्ष न हो तो सत्ता पक्ष तनाशाह हो जाता है। विपक्ष जितना मजबूत हो गणतंत्र उतना ही मजबूत होता है । जनता की बाते उतनी ही मजबूती से रखता है। वो विपक्ष ही है जो सत्ता पक्ष से काम कराता है।अतः विपक्ष का होना बहुत जरुरी है।अगली बार विपक्ष से हार न जाए इसीलिए सत्ता पक्ष ज्यादा काम , पहले से अच्छा काम करती है।

No comments:

Post a Comment

PLEASE : Do not post spam link here.